बॉलीवुड में बहुप्रतिष्ठित भूमिकाएं निभाने के बाद, आयुष्मान खुराना अपनी आगामी फिल्म “आर्टिकल 15” में पहली बार पुलिस के किरदार में नजर आ रहे है

मनोरंजन डेस्क (सुमन द्विवेदी )बॉलीवुड में बहुप्रतिष्ठित भूमिकाएं निभाने के बाद, आयुष्मान खुराना अपनी आगामी फिल्म “आर्टिकल 15” में पहली बार पुलिस के किरदार में नजर आ रहे है। आयुष्मान खुराना ने फिल्म में अपने इंटेंस पुलिस अधिकारी की भूमिका के साथ दर्शकों की रुचि बढ़ा दी है, वहीं फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा का मानना है कि अभिनेता फिल्म में एक असली पुलिस वाले की तरह नजर आ रहे है। लेकिन ये फिल्म भी विवादो

बॉलीवुड में बहुप्रतिष्ठित भूमिकाएं निभाने के बाद, आयुष्मान खुराना अपनी आगामी फिल्म “आर्टिकल 15” में पहली बार पुलिस के किरदार में नजर आ रहे है। आयुष्मान खुराना ने फिल्म में अपने इंटेंस पुलिस अधिकारी की भूमिका के साथ दर्शकों की रुचि बढ़ा दी है, वहीं फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा का मानना है कि अभिनेता फिल्म में एक असली पुलिस वाले की तरह नजर आ रहे है। लेकिन ये फिल्म भी विवादों में फंसती हुई नजर आ रही है। हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि करणी सेना ने इस फिल्म का विरोध किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक करणी सेना ने धमकी देते हुए कहा कि अगर ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई तो वो इसके खिलाफ कड़ा एक्शन लेंगे और फिल्म को सिनेमाघरों में चलने नहीं देंगे, अब इस धमकी पर फिल्म के निर्देशक का रिएक्शन सामने आया है। ‘आर्टिकल 15’ के निर्देशक अनुभव सिन्हा ने एक खास बातचीत करते हुए कहा है कि करणी सेना को किसी खास फिल्म को निशाना बनाने की बजाय फिल्म बनाने की संस्कृति को ही खत्म कर देना चाहिए, उन्होंने कहा कि इस तरह की मुखालफत सिर्फ इस चीज़ को दर्शाती है कि देश में खुलकर बातचीत करने के लिए कोई जगह नहीं है।

Translate »