ईरान ने अमेरिका को चेतावनी दी इस्लामिक गणतंत्र के खिलाफ किसी भी कार्रवाई का पश्चिम एशिया में अमरीकी हितों को गहरा नुक्सान पहुंचेगा

तेहरान: ईरान ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि इस्लामिक गणतंत्र के खिलाफ किसी भी कार्रवाई का पश्चिम एशिया में अमरीकी हितों को गहरा नुक्सान पहुंचेगा और उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। सशस्त्र बल के जनरल स्टाफ के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल अबुलफजल शेकरची ने कहा, ‘ईरान की तरफ एक भी गोली चली तो अमरीका और उसके सहयोगियों के हितों में आग लग जाएगी।’ उन्होंने कहा कि वर्तमान में, इस क्षेत्र में स्थिति ईरान के हक में है। शेकरची ने चेतावनी दी, ‘यदि दुश्मन- विशेष रूप से अमरीका और इस क्षेत्र में उसके सहयोगी- कोई भी गलती करते हैं, जिस पर अमरीका के हित टिके हुए हैं, तो क्षेत्र में आग लग जाएगी।’

ट्रंप ने ईरान के 3 ठिकानों पर हमले को 10 मिनट पहले रोका

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमरीकी ड्रोन के मार गिराए जाने के बाद इसका जवाब देने के लिए अमरीकी सेना ईरान के 3 ठिकानों को अपना निशाना बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार थी लेकिन हमले के 10 मिनट पहले उन्होंने इसे रोक दिया। ट्रंप ने कहा, ‘हम कल रात ईरान के तीन अलग-अलग ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार थे, जब मैंने पूछा कि इसमें कितने लोग मारे जाएंगे तो एक जनरल ने जवाब दिया, 150 लोग, सर। हमले के 10 मिनट पहले मैंने इसे रोक दिया।’ ट्रंप ने एक ट्वीट में कहा कि उन्हें हमले का जवाब देने की कोई जल्दी नहीं है और उनकी सेना पूरी तरह से तैयार है। अमरीकी सीनेटर एड मार्के ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस को इस कार्रवाई पर कानूनी तर्क के साथ जवाब चाहिए। मार्के ने कहा, ‘हमलों को रोकना सही था लेकिन ईरान के साथ इस स्थिति में इसलिए है क्योंकि राष्ट्रपति ट्रंप और कैबिनेट के पास अमरीकी हितों के लिए वास्तविक खतरा बने ईरान से निपटने के लिए कोई रणनीति नहीं है।’

Translate »