सोनभद्र। युवा कल्याण एंव प्रांतीय रक्षक दल विभाग विभाग उ0 प्र0 शासन द्वारा संचालित युवक मंगल दल एंव सामाजिक संगठन युवा भारत द्वारा चतरा ब्लॉक के तेलाड़ी गांव में जनपद के लोकप्रिय युवा जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार पौध रोपण व जल संरक्षण जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष पन्नूगंज चन्द्र प्रकाश पाण्डेय एंव युवक मंगल दल के जिलाध्यक्ष सौरभ कान्त पति तिवारी ने पौध रोपण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।श्री पाण्डेय ने जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या भी सुनी।
उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि अब किसी से भी डरने की जरूरत नही है,पुलिस आपके घर तक पहुंचकर आपकी सभी समस्याओं का निराकरण करेगी।उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओ के निराकरण का भरोसा दिलाया।संगठन के संरक्षक एडवोकेट विजय प्रकाश मालवीय एंव पौध रोपण अभियान के जिला प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने कहा कि सरकार एंव जिला प्रशासन के मंशानुरूप इस अभियान की सुरुआत आज से की गई है।अब यह अभियान जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में चलाया जाएगा।
इस संदर्भ में सभी पंचायत इकाई के अध्यक्षो को सूचित किया जा चुका है।जिला मंत्री मनोज कुमार दीक्षित एंव पूर्व जिला महामंत्री योगेश पाठक ने कहा कि हमारे संगठन के ऊर्जावान जिलाध्यक्ष सौरभ कांत पति तिवारी के नेतृत्व में पूरे जनपद भर में व्यापक स्तर पर जल संरक्षण व पौध रोपण अभियान चलाकर अभियान को सफल बनाया जायेगा।चतरा ब्लॉक के अध्यक्ष नवीन सिंह एंव महामंत्री चंद्रभान गुप्ता ने कहा कि जल है तो कल है इस बात की ओर हम सभी को अमल करने की आवश्यकता है।हर वर्ष हमारे जनपद में जल स्तर गिरने से पेय जल की समस्या बढ़ रही है,इसके लिए हम सभी को आगे आना होगा और स्वंय इस समस्या का हल निकालना होगा।उन लोगों ने कहा कि स्वच्छता मिशन अभियान की तरह ही हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी द्वारा पूरे देश भर में व्यापक स्तर पाए जल संरक्षण अभियान चलाने की तैयारी चल रही है,बस हम सबको इस अभियान में सहयोगी बनना है।एडीओ पंचायत शिव कुमार मौर्य ने विधवा,वृद्ध एंव विकलांग पेंशन आदि समस्याओं के निराकरण के लिए ग्रामीणों को मंगलवार को ब्लॉक पर आने की बात कही।इस अवसर पर एडीओ पंचायत शिव कुमार मौर्या, ग्राम प्रधान राजकुमार मौर्या,विजय मिश्रा,बमबम तिवारी,पंकज मिश्रा,भगवान दास,लाल बहादुर,अनिल मौर्या,सुरेश,शांति,मंजू,कांति,गीता,सुनीता,अमरावती आदि लोग उपस्थित रहे।