दुद्धी-(भीमकुमार)जनपद न्यायाधीश मा. सुरेंद्र प्रसाद मिश्र ने रविवार को दुद्धी न्यायालय का विधिवत मुआयना किया।इस दौरान पत्रावलियों की रख रखाव एवं लम्बित मुकदमों की जानकारी ली।उन्होंने पीठासीन अधिकारी से मुकदमों के निस्तारण में तेजी लाने समेत अन्य आवश्यक निर्देश दिए।इसके पूर्व दुद्धी एवं सिविल बार के प्रतिनिधि मंडल ने भी मुलाकात की और कोर्ट की समस्याओं से अवगत कराया।

वादकारी हित कई मांगे भी रखी।अन्त में कचहरी कैंपस में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए न्यायाधिकारियों ने पौध रोपण भी किया।जिला जज श्री मिश्र ने कहा कि पेड़ पौधों के बिना हम सबका कोई अस्तित्व नही है।जीवनदायिनी पेड़ पौधों का संरक्षण करें और पौधरोपण कर पुण्य के भागी बनें।

इस मौके पर एडीजे अशोक कुमार, सीजेएम नेत्रपाल सिंह, सिविल जज सीनियर डिवीजन सुनील सिंह,मुंसिफ मजिस्ट्रेट प्रशांत मिश्र,सिविल बार अध्यक्ष रामलोचन तिवारी,दुद्धी बार अध्यक्ष कुलभूषण पांडेय,सचिव राकेश श्रीवास्तव, आनंद कुमार, राजेन्द्र श्रीवास्तव, रामपाल जौहरी समेत कई वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal