किसानों के लिए सरकार का तोहफा,बीज पर मिल रहा 50 फीसदी छूट

दुद्धी/सोनभद्र(भीमकुमार) कस्बे में स्थित राजकीय बीज कार्यालय में किसानों के लिए विशेष ऑफर चल रहा है। जिसमे क्षेत्र के सभी किसानों को कार्यालय में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर खतौनी,आधारकार्ड,बैंक पासबुक,मोबाइल नं के साथ जमा करने पर सभी बीजो पर 50 फीसदी की छूट मिल जाएगी।

जिसकी जानकारी देते हुए सर्वेश कुमार सैनी राजकीय कृषि बीज गोदाम इंचार्ज ने बताया कि 30 किलो की धान 2065 से 1 हेक्टेयर 4 बीघे तक के लिए पर्याप्त है। बीजो की दाम धान 2065 प्रमाणित 3230 रुपये कुंतल,उर्द पी यू पंत 31 प्रमाणित 79.60रुपये किलो,मूंग स्वेता 40 प्रमाणित 96.60 किलो है। और जो अनुदान दिए जाते है उसकी सीमा दो हेक्टेयर है। उसके बाहर के किसानों को लाभ नही मिल पायेगा। और शंकर धान पर भी मूल्य के 50 फीसदी अनुदान दिया जाएगा।

Translate »