पतंजलि योग समिति के नेतृत्व में मनाया गया पांचवा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

सोनभद्र। पतंजलि योग समिति ,भारत स्वाभिमान ट्रस्ट व विधिक सेवा प्राधिकरण और सोनभद्र बार एसोसिएशन के तत्वाधान में आज 21 जून को पांचवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ कचहरी परिसर रावर्टसगंज में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जनपद न्यायाधीश व विशिष्ट अतिथि के रूप में एडीजे प्रथम, सीजीएम सोनभद्र व सिविल जज एफटीसी ने दीप प्रज्वलित करके किया।साथ ही उपस्थित अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण के पश्चात अंगवस्त्र,पतंजलि योग समिति की पुस्तक और योग गुरु बाबा रामदेव की प्रतिमा देकर किया गया।इस दौरान मुख्य अतिथियों द्वारा योग के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए पत्रकारों,अधिवक्ताओं के साथ-साथ योग शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।इसके पश्चात वरिष्ठ योग शिक्षक सुनील श्रीवास्तव ने सैकड़ों योग प्रशिक्षकों के बीच योग का प्रारंभ ॐ मंत्रोच्चारण के साथ किया। तत्पश्चात भ्रस्तिका प्राणायाम, कपाल भाति,अनुलोम- विलोम, भ्रामरी, उद्गीथ प्राणायाम, अग्निसार क्रिया, उज्जाई प्राणायाम के माध्यम से उपस्थित सैकड़ों लोगों को स्वस्थ रहने और शुगर, ब्लड प्रेशर, मोटापा कैंसर जैसे असाध्य बीमारी को दूर करने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दिया गया।बताते चले कि शुक्रवार 21 जून को सुबह 5 बजे पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, विधिक सेवा प्राधिकरण और सोनभद्र बार के तत्वाधान में पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ कचहरी परिषद रावर्टसगंज में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जनपद न्यायाधीश सुरेंद्र प्रसाद मिश्र व विशिष्ट अतिथि के रूप में एडीजे प्रथम जय प्रकाश त्रिपाठी,सिविल जज एफटीसी महेंद्र कुमार व सीजेम नेत्रपाल सिंह ने दीप प्रज्वलित करके किया ।इसके पश्चात वरिष्ठ योग शिक्षक सुनील श्रीवास्तव ने योग का प्रारंभ ओम मंत्रोच्चार के साथ किया। तत्पश्चात भस्त्रिका, कपाल भाति प्राणायाम, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी,उद्गीत, अग्निसार, उज्जाई प्राणायाम के माध्यम से उपस्थित सैकड़ों लोगों को स्वस्थ रहने शुगर, ब्लड प्रेशर ,मोटापा ,कैंसर जैसे असाध्य बीमारी को दूर करने के बारे में जानकारियां दिया गया।

गौरतलब हो कि प्रथम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बाबा रामदेव के अथक प्रयास के बाद 21 जून 2015 में पहली बार देश के लगभग 195 से अधिक देशों में मनाया गया। तब से लगातार इस दिन को उत्सव के रूप में मनाया जाता रहा है ।मजेदार बात यह है कि 21 जून वर्ष का सबसे बड़ा दिन होता है और योग करके लोग दीर्घायु होकर अपनी उम्र को निरोग होकर बढ़ाने का काम करते हैं।इस दौरान पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि आज पांचवा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पतंजलि योग समिति ,विधिक सेवा प्राधिकरण और सोनभद्र बार के सहयोग से मनाया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में जनपद न्यायाधीस और विशिष्ट अतिथि के रुप में एडीजे प्रथम और सीजेएम मौजूद है, सभी लोग नित्य योगी है। आज जनपद में 70 जगहों पर विश्व योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन किया गया है। इसके माध्यम से शुगर ब्लड, प्रेशर के साथ-साथ कैंसर जैसे असाध्य रोग को भी दूर किया जा रहा है।वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा ने कहा कि योग: चित्त वृत्ति निरोध: अर्थात चित्त वृत्ति को निरोध करना ही योग है। योग से बहुत फायदे हैं। आगे बताया कि शैक्षणिक कार्यकाल के दौरान हमें सर्दी,जुकाम की शिकायत रहती थी उस दौरान एक योगी ने बताया कि बज्र आसान में बैठकर कपाल भाति करें तो ठीक हो जाएगा, मैंने ऐसा ही किया और ठीक हो गया।इस दौरान योग शिक्षक राज्य कारिणी सदस्य पतंजलि योग समिति पीके विश्वास,कमल देव चौधरी,ओम प्रकाश यादव,सुनील श्रीवास्तव,रवि प्रकाश त्रिपाठी,सुनील कुमार चौबे ,सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी,मोहर देव् पांडेय,चन्द्रकान्त मिश्रा,रवि पांडेय,पन्ना लाल सोनी ,हरी प्रसाद यादव ,पल्लवी कुमारी ,प्रतिभा सोनी ,पूनम सोनी,एसपी सिंह,शेष नारायण दीक्षित,शिव नारायण लाल,ओम प्रकाश त्रिपाठी,धर्मेन्द्र चौरसिया,अभय नारायण सिंह,उदय कुमार,हेमेंद्र दुबे सहित सैकड़ों योगी भाई -बहन सम्मिलित हुए।

Translate »