सामाजिक जीवन का प्रत्यक्ष अनुभव ले रहे अभाविप कार्यकर्ता

दुद्धी – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा भारत के विभिन्न राज्यो में सामाजिक समस्याओं के प्रति जागरूकता लाने हेतु सामाजिक अनुभूति जैसा एक कार्यक्रम चलाया जा रहा है ।

अभाविप कार्यकर्ता नीरज अग्रहरि ने कहा इस अभियान के द्वारा सभी वर्ग के ब्यक्तियों में “समाज मेरा मैं समाज का” ये भाव जागृत हो । बताया कि जून महीने के अंतिम सप्ताह तक सभी कार्यकर्ता गाँव-गाँव जाकर समाज का प्रत्यक्ष दर्शन करेंगे जिससे के वे गाँव के समाज,गाँव की संस्कृति,गाँव के सामाजिक और आर्थिक जीवन, गाँव की समस्याएं एवं विकास की संभावनाएं,सामूहिकता और पारस्परिकता का अध्ययन कर सकें । इस दौरान सूरज जायसवाल,आशीष रंजन,अजय यादव,लालबहादुर जायसवाल और भी कई लोग मौजूद रहे ।

Translate »