बभनी/सोनभद्र(अरुण पांडेय/विवेकानंद)स्थानीय थाना क्षेत्र के बभनी क्वालिटी पट्रोल पम्प के पास बुधवार की रात्रि में करीब साढे नौ बजे अम्बिकापुर रेणुकूट मार्ग पर ट्रक और बाइक में जोरदार टक्कर हो गया। टक्कर मे बाइक सवार गम्भीर रूप घायल हो गया।ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने किसी तरह बाहर निकाल कर सीएचसी बभनी में भर्ती कराया है।

रेणुकूट अम्बिकापुर मार्ग पर बभनी पट्रोल पम्प के पास ट्रक व बाइक की टक्कर मे राकेश कुमार पांडेय(42) निवासी धौ रहरा थाना चौबेपुर वाराणसीघायल हो गया।बाइक सवार ट्रक के बम्फर मे फंस गया।ट्रक मे फंस कर 100 मीटर दुर तक घसीटा गया।बाद मे आस पास के ग्रामीणों की मदद से फंसे व्यक्ति को बाहर निकाला गया।और एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल मे भर्ती कराया गया।घटना के बाद आधे घण्टे तक जाम लग गया ।ग्रामीणों की मदद से फसे व्यक्ति को बाहर निकाला गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश की लेकिन मौके से फरार हो गया।राकेश बभनी मे प्राईवेट क्लिनिक चलाते हैं।रात में वह दुकान से सामान लेकर अपने कमरे में आ रहे थे कि अचानक पीछे से ट्रक ने धक्का मार दिया।चिख पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गये।किसी तरह से लोग ट्रक में फंसे राकेश को बाहर निकाल कर उपचार के लिए बभनी सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal