दुद्धी ।प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत केंद्र सरकार हर घर को रोशन करना चाहती है ।योजना के तहत उन सभी घरों तक बिजली की सुविधा दी जानी हैं जिन घरों में बिजली नहीं पहुंच सकी है ।इस योजना से गरीब काफी खुश थे, क्योंकि उन्हें लगा था कि अब उनके घर भी रोशन होंगे, लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही के चलते सरकार की मंशा पूरी होती नहीं दिख रही है । बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी गरीबों के घरों तक बिजली पहुंचाने के लिए सौभाग्य योजना की शुरुआत की, तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर घर में बिजली कनेक्शन दिए जाने के निर्देश दिए, इस योजना के तहत हर गांव, शहर के सभी घरों तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा और सभी गरीबों को बिजली का मुफ्त कनेक्शन दिया जाना था, लेकिन कई गांवों में बिजली विभाग केवल कागजों पर ही लोगों को योजना का लाभ दे रहा है, हाल ये है कि गांव में न तो बिजली के पोल लगाए गए हैं और न ही तार खींचे गए हैं, कनेक्शन करने के नाम पर केवल औपचारिकताएं ही पूरी की जा रही हैं, ताजा मामला दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के टेढ़ा गांव से सामने आया है, जहां बिजली विभाग ने योजना का लाभ देने के लिए केवल कागजी कोरम ही पूरा किया, यहां के घरों में मीटर भी लगवा दिए गए, लेकिन यहां अभी तक बिजली का तार नहीं खिंचवाया गया, गांव में खंभे तक नहीं लगाए गए हैं और घरों में बिजली का मीटर लगाकर कागजों पर कनेक्शन चालू कर दिया गया है जिसके चलते ग्रामीण काफी परेशान हैं और लगातार सम्बन्धित विभाग से सम्पर्क कर रहे है लेकिन अभी तक उन्हें न तो पोल मिली है और न ही तार लेकिन मिल गई कनेक्शन । टेढ़ा गांव के भागमनी पत्नी राजेन्द्र भुईया ,फूलचन्द पनिका पुत्र मोहर पनिका ,जय प्रकाश यादव पुत्र सुखनाथ ,हंशराज पनिका पुत्र सोहर पनिका ,सिंगार चंद पुत्र भुड़न ,पांचू पुत्र तपसी ,रामभरोस सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग के आदमी आज से 4 -5 पहले ही आधार कार्ड लेकर घरों में बिजली का मीटर लगा दिया है लेकिन अब भी हमलोगों के घरों तक बिजली नही पहुचीं हैं ।जबकि हमलोगों ने कई बार इसकी शिकायत की लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई हैं ।अब एक बार फिर केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार बनने के बाद उम्मीद जगी है क्योंकि उन्होंने ही हर घर को रौशन करने के लिए शौभाग्य योजना चलाई हैं ।
इस सम्बन्ध में अधिशासी अभियंता ई. लक्ष्मीशंकर ने बताया कि दुद्धी ब्लॉक के टेढ़ा गांव में शौभाग्य योजना के तहत बिजली पहुचाई गई हैं ।अगर कुछ हिस्सों में कनेक्शन के बाद भी बिजली नही पहुचीं हैं तो यह गम्भीर विषय है ।लिखित शिकायत मिलने के बाद जांच कर कार्यवाई की जायेगी ।