सोनभद्र।100 शैया युक्त मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग सोनभद्र को जल्द -जल्द से चालू कराते हुए एंडवास तकीनीक युक्त एम्स जैसी जन स्वास्थ्य सुविधाये मुहैया करायी जाय। 100 शैया युक्त मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग सोनभद्र का भवन पूरी तरीके से तैयार है अन्य औपचारिकताए पूरी कराते हुए चालू कराया जाय।उक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ0प्र0 शासन/जिले के नोडल अधिकारी पंकज कुमार ने100 शैया युक्त मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग सोनभद्र का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धितों को दिये।
निरीक्षण के दौरान मिशन निदेशक,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ0प्र0 शासन/जिले के नोडल अधिकारी पंकज कुमार के अलावा जिलाधिकारी श्री अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0पी0 सिंह, मुख्य अधीक्षक डा0 पी0वी0 गौतम सहित अन्य सम्बन्धीगण मौजूद रहे।