सोनभद्र।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश शासन/जिले के नोडल अधिकारी पंकज कुमार ने बुधवार को जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिशन निदेशक,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ0प्र0 शासन/जिले के नोडल अधिकारी पंकज कुमार ने इमरजेंसी कक्ष, पुरूष व महिला वार्ड, बच्चों का वार्ड, ओपीडी सेन्टर, पंजीकरण केन्द्र, पोस्ट नेटल वार्ड, रोगी सहायता केन्द्र, लेबर रूम, जज्चा बच्चा केन्द्र, प्रसव केन्द्र, एनआरसी सेन्टर, एसएनसीयू, पैथालॉजी सेन्टर, एक्सरे रूम, दवा भण्डारण कक्ष के साथ ही अस्पताल परिसर के साफ-सफाई व पेयजल की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।
वे मरीजों से भी मिले और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिये। मिशन निदेशक,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ0प्र0 शासन/जिले के नोडल अधिकारी पंकज कुमार ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आम नागरिकों से उनके दुःख-दर्द को जाना और उपलब्ध करायी जा रही जन स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर तरीके से मुहैया कराने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल व परिसर के आस-पास साफ-सफाई का काम बेहतर ढंग से कराते रहने की नसीहत दी। निरीक्षण के दौरान कार्मिकों की उपस्थिति को जाना और समय से अपने ड्यूटी को निर्वहन करने के निर्देश सम्बन्धितों को दिया।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ0प्र0 शासन/जिले के नोडल अधिकारी पंकज कुमार ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को दायित्वबोध कराते हुए कहा कि जिला अस्पताल परिसर में बेहतर साफ-सफाई रखने के साथ ही आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों के लिए शुद्ध पेयजल की मुकम्मल इन्तेजामात किये जाय। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को भरपुर दवाएं मुहैया करायी जाय, बाहर से दवाएं न लिखी जाय। निरीक्षण के दौरान मिशन निदेषक,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ0प्र0 शासन/जिले के नोडल अधिकारी पंकज कुमार के अलावा जिलाधिकारी श्री अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी एके द्विवेदी मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0पी0 सिंह, मुख्य अधीक्षक डा0 पी0वी0 गौतम सहित अन्य सम्बन्धीगण मौजूद र अग्रवाल।–