दुद्धी। कस्बे के मल्देवा रोड स्थित एक जर्जर हालत में बिजली का पोल दुर्घटना को दावत दे रहा है इसलिए इस तरह मार्ग से गुजरने वाले लोग हमेशा भयभीत रहते है जबकि आसपास के लोग भी जर्जर हालत में खड़ी पोल को लेकर चिंतित है ।

बता दें कि मल्देवा रोड स्थित बस स्टैंड के समीप बिजली का पोल जर्जर हालत में खड़ी है। जो कि स्थल से 4-5 फिट ऊपर की लोहे का खंभा पूर्ण रूप से जंक लगकर झर चुका है। जिससे बिजली का पोल पूरी तरह जर्जर हो गई हैं । लोगों ने इस जर्जर बिजली के पोल को तत्काक बदलने की मांग की है। इसकी सूचना अवर अभियंता आर हरेश से किया जिसे तत्काल बदलवाने की बात बताई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal