बीजपुर / सोनभद्र (रामजियावन गुप्ता) मंगलवार की दोपहर बेड़िया हनुमान मंदिर प्रांगण में बीजपुर के समस्त पत्रकारों की एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुयी । बैठक में गत शनिवार की रात स्थानीय रिहंद परियोजना स्थित कल्याण मंडप में शादी समारोह के दौरान रिहंद इकाई के सीआईएसएफ के जवानों एवं बारातियों के बीच हुई झड़प के बाद माहौल तनावपूर्ण हो जाने के बाद समाचार संकलन करने पहुंचे स्थानीय पत्रकार रविन्द्र कुमार पांडेय को सीआईएसएफ के जवानों द्वारा गलत तरीके से अभद्रता करने एवं मोबाईल छीनने की घटना के बाद उल्टा उन्हें कुर्सी का दुरप्रयोग कर फर्जी ढंग से मुकदमे में फंसाने की घटना का पत्रकारों ने जमकर विरोध किया पत्रकारों ने मामले में जिलाधिकारी सोनभद्र का ध्यान आकृष्ट करा कर कहा कि चौथे स्तम्भ पर हमला कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा इस बाबत जिले की समस्त पत्रकार यूनियनों का भी सहयोग प्राप्त मिल गया पत्रकारों ने कड़े शब्दों में कहा कि पत्रकार भीड़ का हिस्सा नही है अगर पत्रकारों पर इस तरह से हमले होंगे तो क्षेत्र में त्राहि त्राहि मच जाएगी।फर्जी ढंग से लादे गए मुकदमे को अगर प्रशासन वापस नही लगा तो व्यापक तौर पर आंदोलन चलाया जाएगा व सीआईएसएफ के जवानों द्वारा पत्रकार के साथ किये गए दुर्व्यवहार को लेकर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार कमलेश कमल,विनोद गुप्ता,रामबली मिश्रा, डी एस त्रिपाठी,मनोज दुबे,रविन्द्र श्रीवास्तव,रामप्रवेश गुप्ता,रामजियावन गुप्ता,मुकेश अग्रवाल,रविन्द्र कुमार पांडेय,असफाक कुरैशी, प्रिंस सिंहा, बग्गा सिंह,श्यामकार्तिक दुबे,संजय अग्रवाल , डा. गिरजाशंकर पांडेय, रघुराज सिंह उपस्थित रहे।