सोनभद्र/दिनांक 17 जून, 2019। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शासनादेषानुसार अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक वर्ष के आधार पर माह जुलाई, 2012 से दिसम्बर, 2012 के औसत 216 के अंकों के ऊपर जुलाई, 2018 से दिसम्बर, 2018 के औसत अंक 301.33 के आधार पर पूर्णांकित औसत 301 अंकों पर 01 अप्रैल, 2019 से 30 सितम्बर, 2019 की अवधि तक के लिए अकुशल, अर्द्धकुशल व कुशल श्रेणी के मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी तय कर दी गयी हैं। उन्होंने बताया कि अकुशल मजदूरों का प्रति माह मूल वेतन 5 हजार 750 व महंगाई को मिलाकर कुल मजदूरी 8 हजार 12 रूपये पैसे 73 निर्धारित की गयी है, जिनकी दैनिक मजदूरी 308 रूपये व पैसे 18 होगी। इसी प्रकार से अर्द्धकुशल मजदूरों का प्रति माह मूल वेतन 6 हजार 325, महंगाई मिलाकर कुल मजदूरी 8 हजार 814 रूपये व पैसे 14 निर्धारित की गयी है, जिनकी दैनिक मजदूरी 339 रूपये होगी। इसी प्रकार से कुशल मजदूरों का प्रति माह मूल वेतन 7 हजार 85 रूपये , महंगाई के साथ कुल मजदूरी 9 हजार 873 रूपये व पैसे 08 निर्धारित की गयी है, जिनकी दैनिक मजदूरी 379 रूपये पैसे 73 होगी। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।