सोनभद्र/दिनांक 17 जून,2019। त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था में ग्राम पंचायतों को बेहतर अधिकार मिले हैं, जिसका इस्तेमाल सोनभद्र जिले के ग्राम प्रधानगण कर रहे हैं। सोनभद्र प्रधानगण अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के साथ ही चल रहे जल संचयन अभियान के तहत खोदे जा रहे तालाबों,बाऊलियों, निजी तालाबों तथा अन्य जल स्रोतों का गहरीकरण कराते हुए आगामी बरसात का पानी ज्यादा से ज्यादा इकठ्ठा कराने में अपनी भूमिका निभायें, ताकि आगामी दिनों में पानी का जल स्तर जिले में बना रहें, जिससे मानव व पशु पेयजल की व्यवस्था के साथ ही सिंचाई भी समुचित तरीके से हो सके। उक्त आह्वान जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल व मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित जिला स्तरीय ग्राम प्रधानों के सम्मेलन में किया। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने आगामी 01 जुलाई से 31 जुलाई,2019 तक राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने में की अपील ग्राम प्रधानों से की। उन्होंने ग्राम प्रधानों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि अगर ग्राम प्रधानगण नेक नियति के साथ योजनाओं/कार्यक्रमों मेंं सहयोग करें, तो सरकारी योजनाएं जन आन्दोलन का रूप लेकर यकीनन कामयाब होगी। उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं को सफल बनाने, जल संचयन का अभियान सफल बनाने, वर्तमान पेयजल समस्या से निजात दिलाने में ग्राम प्रधानों की मदद जरूरी है। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एस0पी0 सिंह ने जन स्वास्थ्य सुविधाओं पर विस्तार से रौषनी डाली और जिला पंचायत राज अधिकारी श्री आर0के0 भारती ने ग्राम पंचायतों के विकास व विकास में ग्राम प्रधानों की सहयोग तथा कामयाबी पर विस्तार से प्रकाष डाला। जिला स्तरीय ग्राम प्रधानों के सम्मेलन में जिलाधिकारी श्री अग्रवाल व मुख्य विकास अधिकारी श्री द्विवेदी के अलावा मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एस0पी0 सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री आर0के0 भारती, सहायक विकास अधिकारी पंचायतगण, ग्राम प्रधानगण सहित अन्य प्रबन्धगणों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए ग्राम पंचायतों में चलायी जा रही योजनाओं की सफलता की कामना की।