सोनभद्र।भाकपा माले के राज्य सचिव सुधाकर यादव ने प्रेसवार्ता करके बताया कि जिले के मधुपुर , घोरावल , चोपन के दर्जनों गांवों का दौरा किया गया एवं नागरिक समाज से मिलकर उनकी हाल को जाना गया। नागरिक समाज के लोगो ने बताया कि लगभग दो – तीन माह से गांव के सरकारी हैण्डपम्प सुख गया है ,जिससे पेयजल का भीषण संकट पैदा हो गया है। जिस पर भाजपा सरकार आम नागरिकों शुद्ध पेयजल देने में नाकाम साबित हुई है। जिले में पेयजल का संकट हर साल की तरह बढ़ता जा रहा है। जिले के ताल – पोखरों में पानी संचय इर पानी को फिल्टर कर नागरिक समाज को पानी दिया जा सकता है लेकिन यह भाजपा सरकार शुद्ध पानी देने से भाग रही है और बांध – बन्धियों में मछली पालन के लिए छोड़ दिया गया है। भाजपा सरकार पेयजल की संकट का स्थायी समाधान करे अन्यथा गांव – गांव अभियान चला कर 26 जून को घोरावल में प्रदर्शन किया जाएगा। श्री यादव नव कहा कि योगी सरकार में कानून व्यवस्था जंगलराज में तब्दील हो चुका है , आये दिन नाबालिक बच्चियों के साथ ब्लात्कार की घटनाएं हो रही है। देश भर में देश एवं लोकतंत्र , संविधान और आम नागरिक समाज के पक्ष में बोलने वाले लेखको व पत्रकरो की गिरफ्तारिया की जा रही है। जिले में आदिवासियों की लोकप्रिय मांग कोल , धांगर एवं अन्य को जनजाति की सूची में शामिल करने और वनाधिकार कानून को लागू कर लोगो को जमीन का पट्टा देने की मांग को ठण्डे बस्ते में डाल दिया है। इस प्रेसवार्ता में शशिकांत , शंकर , राजदेव सिंह , नोहर , प्रेमशंकर , दीनानाथ , लक्ष्मण प्रसाद , नन्दलाल , लालती सहित जिला कमेटी के लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal