समाज के सर्वागीण विकास का शुभारंभ है-एनटीपीसी कार्यकारी निदेशक

बालिका सशक्तिकरण – अभियान सम्पन्न। शक्तिनगर सोनभद्र। एनटीपीसी लिमिटेड/सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन में कारपोरेट सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के अन्तर्गत बालिका सशक्तिकरण अभियान-2019 का वृहत आयोजन संपन्न किया गया । इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित

एनटीपीसी नई दिल्ली से पधारे कार्यकारी निदेशक एमएसडी भटटा मिश्रा ने टीम सिंगरौली की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम समाज के सर्वागीण विकास का शुभारंभ है। इस प्रकार के कार्यक्रम एनटीपीसी द्वारा पूरे देश में संचालित किए जा रहे है। इसके आगे भी बहुत कुछ करने की योजना एनटीपीसी द्वारा बनाई जा रही है। सिंगरौली परियोजना प्रमुख महाप्रबंधक देवाशीष सेन ने कहा कि बालिका सशक्तीकरण कार्यक्रम एनटीपीसी के सामाजिक गतिविधियों में सर्वोत्कृट कार्यक्रम है। बालिका सशक्तीकरण से पूरे समाज का सशक्तीकण होता है । इसके पूर्व अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन अनिल कुमार जाडली ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कायक्रम की विस्तार से रूपरेखा प्रस्तुत की । 22 मई से 17 जून तक संचालित बालिका सशक्तिकरण अभियान में आमंत्रित बेयरफूट के संकायगण ने बालिकाओं को ज्ञान विज्ञान अंग्रेजी,

कंप्यूटर के सामान्य जानकारी के साथ योग, चित्रकारी, क्राफ्ट ,आर्ट संगीत , नृत्य, पर्यावरण संरक्षण के व्यवहारिक प्रषिक्षण और आगे की पढ़ाई की तैयारी जैसे विषयों पर नियमित मार्ग दर्शन प्रदान किये गये । समापन समारोह के मौके उपस्थित मुख्य अतिथि एवं मुख्य महाप्रबंधक सिंगरौली एवं अन्य अधिकारियों को प्रतिभाग कर रहीं बालिकाओं ने प्रषिक्षण के दौरान अपने नन्हें हाथों से तैयार किये गये पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया जो काबिले तारीफ रहा।

दीप प्रज्जवलन एवं एनटीपीसी गीत के समवेत गायन उपरान्त कार्यक्रम की पहली प्रस्तुति के रूप में प्रस्तुत गीत ने ऐसी शमां बनायी की उपस्थित दर्षक आरंभ से अंत तक कार्यक्रम में बने रहने के लिए बाध्य रहे । विदित रहे शहर एवं महानगर से दूर प्रतिकूल भौगोलिक परिवेश में रहने वाली ग्रामीण बालिका ने बैलेट डांस, भाषण, गीत आदि प्रस्तुत कर सभी को यह सोचने को बाध्य कर दिया कि प्रतिभा कही भी हो सकती है, आवष्यकता है मार्ग दर्षन एवं मौका प्रदान करने की । समाजिक बुराईयों की थीम पर कई एक प्रभावी प्रस्तुतियां पेष हुई जो खुब सराही गयी। इस मौके पर बालिकाओं द्वारा तैयार की गयी वस्तुओं की प्रदर्षनी सजायी गयी थी ,गया था , जिसे देखकर मुख्य अतिथि ने प्रसन्नता पूर्वक कहा कि गॉवों में बहुत सारी प्रतिभाएं मौजूद है और इस तरह के कार्यक्रम प्रतिभाओं को सामने लाने खोजने के मंच है । ए. के. जाडली, अपर महाप्रबंध्ंक मानव संसाधन के स्वागत एवं कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की । उन्होने बताया कि एनटीपीसी समीपस्थ समाज के उत्थान के लिए अपने स्थापना काल से ही प्रयासरत है । बालिका सशक्तीकरण अभियान उस कडी में सर्वथा एक नई पहल है । शिविर की विशेष उपलब्धि यह रही कि ग्रामीण बालिकाओं में आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता, आत्मसुरक्षा, आत्मविकास की चेतना जागृत कर दी गई प्रतिभागी बालिकाओं को इस कार्यक्रम में सहभागिता प्रमाण-पत्र ,बतौर स्मृति चिन्ह टाइन कंपनी की घड़ीसाथ कार्यक्रम कुषलता पूर्वक एक उत्सव की तरह सम्पन्न हुआ । बालिका सशक्तीकरण अभियान शिविर के अंत में सभी बालिकाओं को माता पिता परिवार जनों को बुलाकर उनके घर वापस पहुॅचाया गया । इस अवसर पर महाप्रबंधक एस सी नायक, प्रभात कुमार, संजय मिश्रा के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपेंद्र मिश्रा एजीएम सीएसआर, वनिता समाज की अध्यक्षा एवं, यूनियन एसोसिएशन के पदाधिकारीगण व प्रतिभागी बालिकाएं एवं उनके माता-पिता भारी संख्या में उपस्थित रहे ।

Translate »