नायब तहसीलदार न होने से लोगो को हो रही परेशानी

दुद्धी/सोनभद्र(भीम कुमार)दुद्धी तहसील मुख्यालय स्थित दुद्धी में इस समय नायब तहसीलदार की नियुक्ति न होने से लोगो को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । उत्तर प्रदेश के साथ साथसोनभद्र जनपद का अन्तिम तहसील होने के कारण दुद्धी तहसील जो मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ व झारखंड राज्य से घिरा हुआ है ,उक्त तहसील दुद्धी में इस समय नायब तहसीलदार के न होने से पूरा काम तहसीलदार महोदय को ही करना पड़ रहा है ,छोटे मोटे कार्य जो नायब तहसीलदार के स्तर के है ,उसके लिए भी तहसीलदार महोदय का इन्तजार करना पड़ता हैं। दुद्धी तहसील का क्षेत्र विंढमगंज से ,रेनुकूट,पिपरी,अनपरा शक्तिनगर होते हुए बीजपुर यानि तीन ब्लॉक दुद्धी, म्योरपुर व बभनी ब्लॉक के क्षेत्र है जो क्षेत्रफल की दृष्टि से बड़ा है।इस तहसील में दो नायब तहसीलदार की नियुक्ति होना अनिवार्य है ।पहले दो नायब तहसीलदार पूर्वी और पक्षिमी थे ,लेकिन दोनों का स्थानांतरण हो जाने के कारण दोनों पद खाली पड़े है ।भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री व डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने जिलाधिकारी महोदय से माँग किया है कि दुद्धी तहसील मेंअतिशीघ्र दो नायब तहसीलदार की नियुक्ति की जाये।

Translate »