दुद्धी(भीमकुमार) कोतवाली क्षेत्र के हाथीनाला जंगल मे आज सुबह करीब 10 बजे दुद्धी से हाथीनाला की ओर जा रहे बाइक सवार को एक गिट्टी से लदा हुआ अनियंत्रित टिपर ने जोरदार धक्का मारकर फरार हो गया। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे राहगीरों ने आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया।

जहाँ चिकित्सकों ने युवक अरविंद तिवारी 33 पुत्र कृष्णदत्त तिवारी निवासी धनौरा को गंभीर स्तिथि को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। घायल युवक अरविंद तिवारी ने बताया कि हाथीनाला के बीच जंगल मे UP64H 4563 टिपर गिट्टी से लदा हुआ था जो अनियंत्रित होकर धक्का मारकर फरार हो गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal