दुद्धी(भीम कुमार)

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की किसानों के लिए चलाई गई किसान सम्मान निधि योजना का लाभ किसानों को नही मिल पा रहा है जिसके चलते किसान परेशान हैं ,कई बार तहसील का चक्कर लगा कर लेखपालो से मिल कर अपना बैंक एकाउंट ,आधार नम्बर व खतौनी जमा करने के बाद भी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है जिससे कई गांव के किसान परेशान हैं।दुद्धी ब्लॉक के धोरपा,हरपुरा, बुटबेढवा,सलैयाडीह, टेढा,नगवा,बघाडू, म्योरपुर ब्लॉक के बलियरी,लीलासी,जामपानी, नौडीहा,कुसम्हा, धरतीडाढ़, लीलाडेवा, बभनी ब्लॉक के अरझट, धनखोर, खोतोमहुवा, बिछियारी, आदि गांवों के लोगो ने दुद्धी में आकर डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि से मिलकर बताया कि हमलोगों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ अभी तक नहीं मिला है जिससे हमलोगों को मोदी जी की योजना से वंचित होना पड़ेगा ।डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने आश्वासन दिया कि इसका लाभ सभी किसानों को मिलेगा ,आप लोग परेशान न हो।इस सन्दर्भ में जिलाधिकारी महोदय से मिलकर आपलोगों की समस्या का समाधान कराया जाएगा जिससे शीघ्र आपको लाभ मिले।उन्होंने जिलाधिकारी महोदय से आग्रह किया है कि किसानों के हित में किसान सम्मान निधि योजना का लाभ सभी गाँव सभी किसानों को मिले, इसकी मुकम्मल व्यवस्था की जाए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal