दुद्धी/सोनभद्र(भीमकुमार) बहुउद्देश्यीय कनहर सिचाई परियोजना में आज रविवार को बन रहे डैम को विशेष रूप से विशेष सचिव (सिंचाई एवं जल संसाधन) सुरेंद्र विक्रम ने निरीक्षण किया,और निरीक्षण के करने के दौरान सम्बंधित अधिकारी व कार्यदायी संस्था से निर्माण के बारे में जानकारी लिया।रॉक फील डैम स्पिलवे आदि का निरीक्षण कर प्रगति रिपोर्ट ली।
अभियंताओ ने विस्थापितों को मुहैया कराई जा चुकी पुनर्वास पैकेज के आंकड़े पेश करते हुए उनकी समस्याओं को अवगत कराया। विशेष सचिव श्री विक्रम ने कहा कि परियोजना प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है।
अधिकारी विस्थापितों की सभी समस्याओ का 15 दिन में समाधान कर लें। प्रदेश सरकार की टीम अब लगातार इस परियोजना की मॉनिटरिंग के लिए नियमित आती रहेगी।
इस अवसर पर एक्सईएन विनय कुमार व रामगोपाल वर्मा, एसडीओ नरसिंह राम के साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे।