गुरमा /सोनभद्र(मोहन गुप्ता) जिला कारागार में इन दिनो अन्तर राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी बङे ही सहज ढंग से विभिन्न अन्तर राष्ट्रीय ख्याति अर्जित संस्थाओ व्दारा बन्दियों को तनाव व अवसाद से मुक्ति हेतू योग सहज योग और ध्यान योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे जिला कारागार के बन्दी लाभावन्तित शारीरिक व मानसिक रूप से हो रहे है।
इस सम्बन्ध में मिजाजी लाल जेल अधीक्षक ने बताया कि अन्तर राष्ट्रीय योग दिवस तैयारी के तहत १२जुन से ही इस कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री श्री रविशंकर जी के संस्था आर्ट आफ लिविन्ग के योग प्रशिक्षक गोपाल चौबे व्दारा चालू करा दिया गया है ।

इसी क्रम में तीन दिवसीय सहज योग कार्यक्रम Heartfuiness संस्था के गोपाल मोर्या और उनके तीन सहयोगियों व्दारा बन्दियों को तनाव ,अपवाद से मुक्ति हेतु सहज योग कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है ।यह योग सहज ध्यान योग का प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रंखला अन्तर राष्ट्रीय योग दिवस २१जुन तक चलता रहेगा ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal