अनपरा के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों ने मनाया बड़े ही धूमधाम से विश्व क्रिकेट दिवस

सोनभद्र अनपरा।क्रिकेट परफॉरमेंस पॉइंट अनपरा के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों ने आज अनपरा कॉलोनी के सीआईएसएफ मैदान में बड़े ही धूमधाम से विश्व क्रिकेट दिवस केक काटकर मनाया गया । भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के उपकप्तान लव वर्मा ने बताया कि विश्व क्रिकेट दिवस मनाने की शुरुआत भारत में क्रिकेट परफॉरमेंस पॉइंट द्वारा ही शुरू किया गया है और जनपद सोनभद्र के लिए ये एक ऐतिहासिक पल है कि इस प्रकार का आयोजन इस जनपद में हो रहा है । आज के ही दिन 15 जून 1909 को आईएसीसी का स्थापना हुआ था जिस कारण इसे विश्व क्रिकेट दिवस के रूप में मनाया जाता है । क्रिकेट परफॉरमेंस पॉइंट का लक्ष्य है कि इस जनपद से कोई खिलाड़ी बड़े स्तर पर या देश के लिए खेले इसलिए 15 आयोजन कराने के बाद सीपीपी सोनभद्र 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का आयोजन बारिश के बाद करने जा रही है । इस मौके पर रविशंकर गुप्ता,अमित राय,सुनील गुप्ता,ऋषभ श्रीवास्तव ,विवेक,अंकित,शिवांश,आयुष,संदीप,मोनू,शौर्य,कश्यप आदि उपस्थित रहे ।

Translate »