पैसा छिनकर भाग रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड कर पुलिस को सौंपा

बभनी /सोनभद्र(अरुण पांडेय/विवेकानंद)बभनी थाना क्षेत्र के मधुघूटरा के समीप गुरुवार की देर शाम बाईक सवार युवक ने एक वृद्ध के जेब से पैसा छिनकर भाग रहा था।भाग रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड कर पुलिस के हवाले कर दिया।पुलिस ने उसे संम्बन्धित धाराओं में जेल भेंज दिया।
खोतोमहुआ गांव निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग सोमारू गोंड पुत्र स्व. झुरई गोंड आसनडीह की तरफ से अपने घर की ओर पैदल आ रहा था।छत्तीसगढ़ की ओर से आ रहे बाईक सवार ने सुर्ती खाने के बहाने अपनी बाईक रोका और सुर्ती मांगने लगा।इसी बीच वह सोमारू से बोला कि हम भी उधर ही चल रहे हैं आपको छोंड देते हैं।सोमारू बैठने से इंकार किया लेकिन बाद में बैठ गया।जैसे ही वह गाडी पर बैठा उस युवक ने उसके जेब में हाथ डालकर पैसा निकाल लिया।सोमारू के जेब में कुल 2300 रुपये था।सोमारु ने उसकी बाईक का हैंडिल पकडकर खिंच दिया और वह गिर गये।वह चिल्लाने लगा लोग आवाज सुनकर इकट्ठा हो गये और ग्रामीणों ने उसे पकड लिया।
पकडने के बाद बभनी पुलिस को सूचना दिये।जब तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची उसे बैठाये रहे।कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया।पूछताछ में युवक ने अपना नाम जय प्रकाश पुत्र अकालू पटेल निवासी गोबर्धन पुर छत्तीसगढ़ बताया ।पुलिस ने उसे पैसा छिनकर भागने तथा उसके पास से छिना पैसा बरामद करने की धारा 392,411 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर जेल भेंज दिया।सोमारु के इस साहस की लोग प्रशंसा कर रहे हैं।

Translate »