देश के जवानों की सुरक्षा व सीमा पर दीवार बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

सोनभद्र।आतंकी हमलों मे 05 जवानों के शहीद होने के विरोध मे पाकिस्तान -आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन एवं देश से आतंकवादियों का सफाया करने व देश की सुरक्षा मे पाकिस्तान -बांग्लादेश सीमा पर दीवार बनाने की प्रधानमंत्री, गृह मंत्री से मांग।

देश बचाओ आंदोलन के सयोंजक वैश्य समाज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार सोनी के नेतृत्व मे कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को तहसील परिषर राबर्टसगंज -सोनभद्र मे जम्मू -काश्मीर के अनंतनाग मे 12 जून को हुए सी. आर. पी. एफ काफिले पर आतंकी हमलों से 05 जवान भाइयों को शहीद होने व तीन जवानों को गंभीर रूप से घायल होने की घटना के विरोध मे पाकिस्तान सरकार व आतंकवादियों के विरोध मे प्रदर्शन कर पाकिस्तान -आतंकवाद मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाये गये और भारत सरकार से देश से आतंकवादियों का सफाया करने व देश की सुरक्षा मे सर्वप्रथम पाकिस्तान -बांग्ला देश सीमा पर दीवार बनाने की मांग किया गया

इस मौके पर जम्मू -काश्मीर बार्डर पर तैनात जवान के पिता अधिवक्ता अशोक पाण्डेय जी ने कहा की मैने अपना बेटा सेना मे देश की सेवा करने के लिए भेजा है लेकिन जिस तरफ से जम्मू -काश्मीर मे सेना के जवान देश के गद्दारों के हाथों शहीद हो रहे है मुझे भी अपने बेटे व जवानों के प्रति चिंता हमेशा रहता है मै देश से आतंकवादियों का सफाया कर सीमा पर दीवार बनाने की मांग कर रहा हूँ l अधिवक्ता अनवर राईन ने कहा जिस तरह से कुछ मुस्लिम युवाओं ने गुमराह होकर आतंकवादी बनकर देश के साथ गद्दारी कर रहे है ऐसे लोगों के कारण ही देश का मुसलमान बदनाम हो रहा है मै ऐसे आतंकवादियों का सफाया चाहता हूँ l ईस मौके पर देश बचाओ आंदोलन अभियान सयोंजक राजकुमार सोनी ने कहा की देश की आजादी से जुड़ी देश के लिए नासूर बन चुके काश्मीर समस्या के चलते उपजे आतंकवाद एवं पाकिस्तानी गोलीबारी व आतंकी हमलों से आये दिन देश के जवान शहीद व बेकसूर नागरिक मारे जा रहे है यह सिलसिला विगत 72 वर्षों से चला आ रहा है एक आकड़े के अनुसार विगत 27 वर्षों मे सिर्फ जम्मू -काश्मीर मे आतंकवादी हिंसा मे पचास हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके है जिसमें तेईस हजार आतंकी भी शामिल है lजिसकी रोकथाम हेतू 2014 से जनपद सोनभद्र से देश हित मे संघटन के मध्यम से केन्द्र सरकार से काश्मीर समस्या का स्थायी करने व देश के दुश्मनों से देश के जवानों व आम नागरिकों की सुरक्षा में तथा पाकिस्तान -बांग्लादेश सीमा से हो रहे अवैध घुसपैठ व ड्रग्स (हेरोईन ) तस्करी से देश की 10% जनसंख्या को नशे के शिकार होने से बचाने हेतू सर्वप्रथम पाकिस्तान (3323) -बांग्लादेश (4096) सीमा पर प्रति किलोमीटर 15 करोड़ रूपये से यथासंभव जगहों पर मजबूत ऊंची दीवार बनाने की मांग लगातार किया जा रहा है और यह मामला मा. प्रधानमंत्री व गृह मंत्री जी के कार्यालय मे विचाराधीन चल रहा है। जिसे लेकर केन्द्र मे पुनः मोदी जी की पूर्ण सरकार बनने पर विगत दिनांक 07.06. 2019 को मा. प्रधानमंत्री व गृह मंत्री जी को रजिस्टर्ड पत्र के मध्यम से अवगत कराया गया है इस लिए राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे गंभीर मामले आगामी 17 जून से चलने वाले संसद सत्र मे काश्मीर समस्या का स्थायी समाधान की ठोस रणनीति बनाकर देश से आतंकवादियों का सफाया करने देश की सुरक्षा हेतू सीमा पर दीवार बनाने हेतू शीघ्र बजट पास करने की मा. प्रधान मंत्री व गृह मंत्री भारत सरकार से किया जा रहा है l इस मौके पर अशोक पाण्डेय, अमरेश चंद पाण्डेय, अनवर राईन, रवि अग्रहरि, राजू, अतुल, विमलेश, आदि लोग मौजूद रहे l

Translate »