ओमान।ओमान के सुल्तान कबूस ने उनके देश में सजा भुगत रहे 17 भारतीयों को ईद के मौके पर ”शाही माफी” दी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया, ”हम ईद-उल-फित्र के मुकद्दस मौके पर दिखाई गई ओमान के माननीय सुल्तान कबूस की इस रहमदिली की सराहना करते हैं।
ओमान में भारतीय दूतावास ने बताया कि सुल्तान कबूस ने ओमान में सजा भुगत रहे 17 भारतीयों को ईद के मौके पर ”शाही माफी” दी। दूतावास ने ट्वीट किया, ”भारत सरकार एक मित्र देश द्वारा दिखाई गई इस करुणा भावना की सराहना करती है।” विश्व भर में पिछले सप्ताह ईद मनाई गई थी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal