छठवें ओबरा कप का भव्य उद्घाटन,चोपन की टीम ने जीत का परचम फराया

ओबरा(सोनभद्र) स्थानीय गॉधी मैदान में बुधवार की देर शाम राज्य स्तरीय रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित किया गया |

मैच का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने फीता काट किया |प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथिगण में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र भाई पटेल, जिला महामंत्री विनय श्रीवास्तव रहे |

आयोजन में मुख्य रूप से ओबरा थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, इं राजीव कुमार, सत्येंद्र सिंह, बॉबी सिंह, भोला प्रसाद, अमन वर्मा, अभिषेक गुप्ता, शारदा अग्रहरि, पीडी राय उपस्थित रहे | प्रतियोगिता का पहला मुकाबला चोपन और ओबरा के बीच खेला गया, जिसमें चोपन ने टॉस जीतकर निर्धारित 10-10 ओवरों के मुकाबले में चोपन की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाए | चोपन के सबसे सफल बल्लेबाज के रुप में प्राण पासवान व नफीस ने जगह बनायी, क्रमशः बल्लेबाज प्राण पासवान ने 23 रन ,नफीस ने 18 रनों का योगदान दिया | ओबरा के सबसे सफल गेंदबाज जावेद और अनुराग पांडे रहे ,जिन्होंने क्रमशः दो-दो विकेट झटके जवाब में उतरी ओबरा की टीम ने अंतिम ओवर के अंतिम गेंद पर चौका लगाकर मैच को टाई कर दिया | जिसमें ओबरा के टीम के सबसे सफल बल्लेबाज मनीष रहे, जिन्होंने 29 रनों की पारी खेली | वहीं चोपन के सबसे सफल गेंदबाज विनीत पांडे रहे, जिन्होंने बहुमूल्य तीन विकेट लिए दोनों टीमों के बीच 1 ओवर का सुपर ओवर का मुकाबला खेला गया | जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करती हुई ओबरा की टीम ने मात्र 3 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करने उतरी चोपन की टीम पहली गेंद पर चौका लगाकर मैच अपने नाम कर लिया | मैच के अंपायर रोशन सिंह व सोनू राय रहे | स्कोरिंग का कार्यभार अक्षय पटेल ने संभाला | आयोजन में मुख्य रूप से प्रतियोगिता के अध्यक्ष विपुल शुक्ला, उपाध्यक्ष संकट मोचन झा, आयोजन सचिव प्रदीप शर्मा, कोषाध्यक्ष सूरज मिश्रा, उप सचिव रोशन सिंह, सौरभ सिंह, आशुतोष सिंह, नितेश वर्मा, विजय, अविनाश भंडारी, विशाल केशरी एवं आयोजन मंडल उपस्थित रहा |

Translate »