बाल श्रम से मुक्ति हेतु “नया सबेरा” कार्यक्रम के तहत लखनऊ में 8 ग्राम प्रधानों को किया गया सम्मानित

शाहगंज/सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)जनपद सोनभद्र से ग्राम प्रधानो की आठ सदस्यीय टीम को राजधानी लखनऊ में अन्तर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस 12 जून के अवसर पर आज सायं उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य श्रम एवं सेवायोजन के द्वारा बाल श्रम से मुक्ति हेतु “नया सबेरा” कार्यक्रम से आच्छादित जनपदों के चिन्हित कामकाजी बच्चों के परिवारों को लाभकारी योजनाओं के अन्तर्गत लाभ व सहयोग प्रदान करने हेतु सम्मानित किया गया।

विकास खण्ड घोरावल व रावर्टसगंज के आधा दर्जन ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान एंव ग्राम प्रधान प्रतिनिधी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के आयोजक राजधानी लखनऊ में श्रम विभाग उत्तर प्रदेश व यूनिसेफ के सयुक्त तत्वावधान में किया गया। जिसमें मुख्य रूप से वि०ख०घोरावल के ग्राम प्रधान जगवन्ती देवी किगरीं, निशा सिंह जमगाँव, सुगवन्ती देवी भटौलिया, जयप्रकाश सिंह सरवट एवं रावर्टसगंज वि०ख०के जुबेर अहमद न्ई बाजार, बहादुर यादव भरहिया मौजूद रहे।

Translate »