बभनी/सोनभद्र(अरुण पांडेय/विवेकानंद)
-कोटेदार पुत्र के द्वारा खाद्यान्न बढ़ाने के नाम पर अंगूठा लगवाकर लाखों रुपये निकलवाने का मामला आया सामने।
– मामला बभनी थाना क्षेत्र के चौना गांव का।
-चौना तिराहे पर मजदूरों ने किया प्रदर्शन, न्याय की लगाई गुहार।
बभनी।थाना क्षेत्र के चौना गांव में कोटेदार पुत्र ने खाद्यान्न बढ़ाने के नाम पर अंगूठा लगवाकर स्पाइस मनी ऐप के जरिये मनरेगा मजदूरों के लाखों रुपये पर हाथ साफ कर दिया।मामला तब खुला जब मजदूर अपनी मजदूरी के लिए बैंक गये ।ग्रामीण मजदूरों के हो हल्ला मचाने पर कुछ लोगो के पैसे वापस कर दिया जबकि सैकङो लोगो का पैसा अभी नही वापस कर सका है।
जानकारी के अनुसार चौना ग्राम पंचायत के रामनाथ, सुबसिया, लक्ष्मण,रामजतन,राम सुभाष, हरिदास, सम्पतिया देवी, राम खेलावन, कमला देवी, सरिता देवी, फूलवंती ने बताया कि सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदार हरदेव के पुत्र अमरेंद्र कुमार ने एक सप्ताह पूर्व हम लोगो के घर आकर कहा कि यूनिट व खाद्यान्न बढ़ रहा है तुम लोग अंगूठा लगा दो हम लोगो ने अंगूठा लगा दिया ।बताया गया कि उक्त कोटेदार के पुत्र ने स्पाइस मनी ऐप के माध्यम से गांव के सैकङो लोगो का पांच सौ से दो हजार रुपए तक उड़ा दिया।मनरेगा मजदूर मजदूरी में बिलम्ब पर जब प्रधान दीन दयाल से सम्पर्क किया तो पता चला कि मजदूरी का पैसा खाते में चला गया है।गांव के जागरूक लोगो के साथ मजदूर जब इलाहाबाद यू पी ग्रामीण बैंक गये तो पता चला कि स्पाइस मनी ऐप के माध्यम से अमरेंद्र कुमार के आई डी से आहरण हो चुका है। ठगा महसूस करते ग्रामीण गांव पहुचे और हो हल्ला मचाना शुरू किया तो कोटेदार पुत्र ने बासदेव एक हजार, जिरमन का सात सौ, राम आधार का तीन सौ, और जगन का तीन सौ वापस कर दिया ।ग्रामीणों ने बताया कि ई पाश मशीन से खाद्यान का वितरण होता है जिसे समझकर ग्रामीणों से अंगूठा लगा दिया।
इस सम्बंध में आरोपी अमरेंद्र कुमार के पिता कोटेदार हरदेव से सम्पर्क किया गया तो बताया कि लड़का नादानी कर दिया है हम कुछ लोगो का पैसा वापस कर दिया हूँ और पैसे ब्यवस्था कर अन्य मजदूरों का भी पैसा लौटा दूंगा।गांव के प्रबुद्ध वर्ग का कहना है कि उक्त अमरेंद्र कुमार पिछले काफी दिनों से यह घपला कर रहा है ग्रामीण के साथ मजदूरों ने चौना तिराहे पर प्रदर्शन कर कार्यवाही की मांग किया है।