गुजरात में तबाही मचा सकता है ‘चक्रवाती’ तूफान,एनडीआरएफ की 5 टीमें रवाना*

नई दिल्ली।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुजरात के तटवर्ती इलाकों में चक्रवाती तूफान आने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर से उठने वाला चक्रवाती तूफान वायु 75 किलोमीटर से लेकर अधिकतम 135 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार के साथ प्रदेश के कई इलाकों में चलेगा. तूफान को देखते हुए एनडीआरएफ की पांच टीम को गुजरात भेजा गया है. भारी बारिश की चेतावनी के बीच मछुआरों को समुद्र की तरफ जाने से मना किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण अगले 48 घंटों में गुजरात के विभिन्न हिस्सों खासकर तटीय जिलों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

चक्रवाती तूफान 12-13 जून को सौराष्ट्र तट पर दस्तक दे सकता है. तूफान के कारण अहमदाबाद, गांधीनगर और राजकोट समेत तटवर्ती इलाके वेरावल, भुज और सूरत में हल्की बारिश हो सकती है.

आईएमडी के अनुसार, 90-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज पवन चलेगा और अरब सागर से लगत उत्तरपूर्वी इलाके में इसकी रफ्तार 115 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है.

मौसम विभाग ने कहा कि 12 जून को दक्षिण गुजरात और महाराष्ट्र के तटवर्ती इलाके में 50-60 किलोमीटर से लेकर 70 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी और 13 जून को इसकी रफ्तार अरब सागर से सटे उत्तरी इलाके में 110-120 किलोमीटर से लेकर 135 किलोमीटर हो जाएगी.

Translate »