
हाटा, कुशीनगर: ।
प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार के अपरांह नगर पालिका परिषद हाटा क्षेत्र के ढ़ाढा में नवनिर्मित सड़क का जायजा लिया। उक्त सड़क का निर्माण 44 लाख 19 हजार रूपये की लागत से हुआ है। सात सौ मीटर लंबी सड़क का जायजा लेने के साथ ही खुदवाकर गुणवत्ता देखी। मानक के अनुसार निर्माण कार्य होने से उपमुख्यमंत्री संतुष्ट दिखे। लोक निर्माण विभाग का भी जिम्मेदारी देख रहे केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण सड़कों का निर्माण कराना सरकार की प्राथमिकता है। सड़कों के निर्माण में लापरवाही करने वाले विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने सड़क की मोटाई व निर्माण में प्रयोग की गई सामग्री पर संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की घबड़ाहट बढ़ी हुई थी। निरीक्षण सकुशल संपन्न होने पर विभागीय अधिकारियों ने राहत की सांस ली। मंत्री ने लोक निर्माण के आला अफसरों को नियमित भ्रमण कर सड़कों की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। इस दौरान सांसद विजय कुमार दूबे, जिलाध्यक्ष जयप्रकाश शाही, लोकनिर्माण विभाग के एक्सीयन प्रेमपाल सिंह, एई डीके मिश्र, जेई दीपक कुमार, चीफ एसपी सक्सेना, वीवी श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal