रामजियावन गुप्ता
बीजपुर(सोनभद्र)बदन को झुलसाने वाली धूप में लोगों का हाल बेहाल है तरह तरह की बीमारियों के पाँव पसारने से क्षेत्र के निजी अस्पताल मरीजो से पटे पड़े है बेहतर उपचार के लिए राज्य सरकार द्वारा एक मात्र सरकारी अस्पताल बीजपुर पुनर्वास में खोला तो गया है लेकिन वर्षो से डॉक्टर के गायब रहने के कारण स्वास्थ्य ब्यवस्था बेपटरी हो गया है। लोगो का कहना है कि एनटीपीसी के धन्वन्तरि अस्पताल में महँगी चिकित्सा ब्यवस्था होने के कारण गरीब तबके के मरीज वहाँ जाने से अच्छा निजी डाक्टरों से अपना इलाज कराना ज्यादे सुविधा जनक समझते है। लेकिन झोला छाप डॉक्टर इस मौके का खूब लाभ उठा रहे है जब ऐसे समय मे प्राथमिक सवास्थ्य केंद्र के डॉक्टर वर्षो से गायब है और क्षेत्र में बुखार, उल्टी, दस्त जैसी विमारियाँ पाँव पसारना शुरू कर दी हैं। तब गली मोहल्ले और चट्टी चौराहे पर खुले निजी क्लिनिक के डॉक्टर खूब चाँदी काट रहे है। उधर निजी क्लिनिक की जाँच के नाम पर धन उगाही से ऐसे प्राइवेट डाक्टरों का रेट भी बढ़ जाने से गरीब तबके के लोगो का शोषण धड़ल्ले से किया जा रहा है। सूत्र बताते है कि बिभाग और निजी क्लीनिकों के संचालको की मिली भगत के तहत यहाँ के सरकारी अस्पताल में अच्छे और टिकाऊ डॉक्टर की तैनाती न कर के एक वार्ड ब्याय और एक स्वीपर के सहारे चलवाया जा रहा है जिसका खमियाजा यहाँ के इलाके की दूर दराज की जनता भुगत रही है। क्षेत्र में गर्मी और लू का कहर इस कदर बढ़ गया है कि इंसान तो इंसान जानवर भी सुबह 08 बजते ही सुरक्षित जगह की तलाश में लग जाते है । भीषण गर्मी का आलम यह है कि सुबह से शाम तक सड़कों और बाज़ारो में कर्फ्यू जैसा आलम देखने को मिल रहा है।