डाला/सोनभद्र।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मादक पदार्थ की बरामदगी को लेकर चलाये जा रहे अभियान में सोमवार की सुबह लगभग सात बजे डाला पुलिस ने दो हिरोइन तस्करों को 103ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डाला पुलिस नगर में गस्त कर रही थी मुखबीर द्वारा सुचना मिलि की एक दो संदिग्ध व्यक्ति रामलीला मैदान के पिछे ओबरा संपर्क मार्ग पर हिरोइन को बेचने के फिराक में खड़े है मुखबिर की सुचना को सत्य मानकर फौरी तौर पर चौकी प्रभारी चंद्रभान सिंह के नेतृत्व में छापे मारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। तलासी के दौरान एक के पास से 53व दूसरे के पास से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमती लगभग 13 लाख रुपए है।चौकी प्रभारी चंद्रभान सिंह के कड़ी पुंछताज के बाद पकडे गए आरोपियों ने अपना नाम अमितेश तिवारी निवासी प्रीतनगर चोपन व अरविंद चेरो निवासी चोपन बताया है| पकड़े गए आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेज दिया गया|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal