सोनभद्र। समाज कल्याण अधिकारी कृष्णानन्द तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार शैक्षिक सत्र 2019-20 में दशमोत्तर (कक्षा-11 व 12) एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के लिए छात्रवृत्ति एवं शुल्क मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं द्वारा मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित होने के लिए आन लाइन आवेदन करने हेतु 01 जून से 20 जुलाई, 2019 तक तिथि निर्धारित की गयी है। छात्रवृत्ति के लिए दषमोत्तर (कक्षा-11 व 12) एवं अन्य दषमोत्तर कक्षाओं के छात्र/छात्राओं द्वारा 01 जुलाई से 20 अगस्त,2019 तक आन लाइन आवेदन किया जा सकेगा एवं आवेदन पत्र भरने के 07 दिवस के अन्दर विलम्बतम 27 अगस्त,2019 तक आवेदन पत्र की हार्ड कापी समस्त संलग्नकों सहित षिक्षण संस्था में जमा किया जाना होगा। उन्होंने बताया कि अध्ययनरत दषमोत्तर (कक्षा-11 व 12) एवं अन्य दषमोत्तर कक्षाओं के छात्र/छात्राओं एवं सम्बन्धित षिक्षण संस्थानों को सूचित किया जाता है कि छात्रवृत्ति के लिए आन लाइन आवेदन 01 जुलाई से 20 अगस्त,2019 तक करना सुनिष्चित करें।