सोनभद्र।
जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर की अध्यक्षता में 24 जून,2019 को मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में पूर्वान्ह 11.00 बजे से मण्डलीय पेंशन अदालत का आयोजन किया जायेगा,जिसमें विन्ध्याचल मण्डल के सेवानिवृत्त/रिटायर्ड सरकारी सेवकों के पेंशन सम्बन्धी समस्याओं का समाधान किया जायेगा। जिलाधिकारी श्री अग्रवाल के अनुसार मण्डलीय पेंशन अदालत में राजकीय कार्यालयों से रिटायर्ड ऐसे मामलें, जिनकी पेंशन/ग्रेच्युटी स्वीकृत न हुई हो, पेंंशन के लिए त्रुटिपूर्ण निर्धारण के खिलाफ पेंशनर द्वारा दिये गये प्रत्यावेदन पर विचार, सेवानिवृत्त के बाद यदि वेतन आदि का पुनरीक्षण किया गया है, तो उसके अनुसार पेंशन पुनरीक्षण के मामले, ऐसे मामले जिनके निस्तारण में प्रशासनिक विभाग और पेंशन विभाग में मतभेद हो, और ऐसे प्रकरण जो न्यायालय में लम्बित हों परन्तु पेंशनर उसे अदालत से बाहर निस्तारित कराने का इच्छुक हो तथा पेंशनरों के प्रकरण जो मा0 न्यायालय में लम्बित हो। प्रकरण लम्बित रहने की स्थिति में उन पर विचार नहीं किया जा सकता तथा पेंशनरो की अन्य शिकायतों के सम्बन्ध में। वरिष्ठ कोषाधिकारी ने अपील की है कि ऐसे पेंशनरों जो पेंशन अदालत में वाद दाखिल करने हेतु आवेदन-पत्र का प्रारूप विन्ध्याचल मण्डल के जिला कोषागारों में उपलब्ध है। उक्त आवेदन-पत्र तीन प्रतियों में भरकर सम्बन्धित जनपद के मुख्य/वरिष्ठ कोषाधिकारियों के कार्यालय में दिनांक 12 जून,2019 तक उपलब्ध करा दें। अपूर्ण आवेदन पत्रों एवं अन्तिम तिथि के पष्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। पहने एवं सर को ढ़कें एवं कड़ी धूप से बचें ,विशेष तौर पर 12.00 बजे से 3.00 बजे अपराहन के मध्य सूर्य के ताप से बचने हेतु बाहर ना जाए एवं कड़ी मेहनत से बचें।स्थानीय मौसम के पूर्वानुमान को सुनें और आगामी तापमान में होने वाले परिवर्तन के प्रति सतर्क रहें।बच्चों एवं पालतू जानवरों को कभी भी बंद गाड़ी में अकेला न छोड़ें,जहॉ तक सम्भव हो घर में ही रहें और सूर्य के सम्पर्क से बचें,सूर्य के ताप से बचने के लिए जहॉ तक सम्भव हो घर की निचली मंजिल पर ही रहें।जानवरों को छाया में रखें और उनको पर्याप्त मात्रा में पानी पिलाएं।लू से प्रभावित व्यक्ति को छायां में लिटाकर सूती गीले कपड़ों से पाछें अथवा समान्य जल से नहलाएं तथा तुरन्त चिकित्सक से सम्पर्क करें।लू लगने के लक्षणों को पहचानें, यदि कमजोरी लगे, सिर दर्द हों, उल्टी महसूस हो, तेज पसीना और झटका जैसे महसूस हो, चक्कर आए तो तुरन्त चिकित्सक से सम्पर्क करें,बीमार और गर्भवती महिला कामगारों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए।आपात् स्थिति से निपटने के लिए प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण लें।24 जून को मण्डलीय पेंशन अदालत का आयोजन