अमेठी 10 जून 2019।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सब से बडी महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन अधिकारियो एंध ग्राम प्रधानो की लूट खसोट की भेट चढ गयी है
सूत्रो के मुताबिक अमेठी जिला ओ डी एफ घोषित हो चुका है इसका मतलब यह होता है कि अमेठी जिले के हर घर मे शौचालय बन चुका है जब कि हकीकत इससे कोषो दूर है गांवो मे देखा जाय तो 50 प्रतिशत भी शौचालय नही बने है
अमेठी के तमाम गांवो का भ्रमण करने के दौरान देखने को मिला कि जो शौचालय बने भी है उनमे अधिकतर ऐसे है जिनमे कही सीट नही लगी है कही छत नही है कही कही तो सोखता है ही नही दिवार खडी कर पैसा डकार गये है सरकार द्धारा प्रति शौचालय 12000 रूपये का अनुदान दिया गया है सूत्रो के मुताबिक जिले मे करीब एक अरब 50 करोड रूपये खर्च हो चुके है
अमेठी मे स्वच्छ भारत मिशन मे धांधली को लेकर लोगो मे काफी नाराजगी देखी जा रही है लोगो का कहना है कि सरकार की मंशा पर पानी फेरने वाले अधिकारियो एंव जुडे अन्य लोगो की शिकायत केंद्रीय मंत्री सांसद अमेठी स्मृति ईरानी से की जायेगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal