खलियारी/ सोनभद्र(रविकांत पाण्डेय)रायपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रईयां के बूढीबार गांव में बने सती माई के मंदिर को रविवार की रात में कुछ अराजक तत्वों ने तोङकर गिरा दिया। जिसको लेकर लोगो में गुस्सा बना हुआ है।गांव के ही बेचू ने रायपुर गांव के एक दबंग व्यक्ति पर मंदिर तोङने का आरोप लगा रहे है।

बूढीबार गांव निवासी बेचू गुप्ता ने बताया कि मैने अमवा के सती माई जी का मंदिर बनवाया था ,जिसमें रोज की तरह रविवार की शाम पूजा -पाठ करके घर चला गया, सुबह पूजा करने आया तो देखा कि, मंदिर को तोङकर ध्वस्त कर दिया गया है,

तो बेचू ने घटना की शिकायत रायपुर पुलिस को दी। पुलिस ने कहा कि बङे साहब बाहर गये है, सोमवार के बाद आएंगे तो इस प्रकरण में कार्यवाही की जाऐगी ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal