मास्को में हिन्दू धर्म के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम राम की अद्भुत लीला देखने को मिली

वरिष्ठ पत्रकार विजय शंकर चतुर्वेदी के कलम से

रुस में रामायण का बोलबाला दिखा

मास्को।मास्को में हिन्दू धर्म के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम राम की अद्भुत लीला देखने को मिली।रुसी कलाकारों द्वारा रामायण में विभिन्न पत्रों की पटकथा पर आधारित कठपुतली के माध्यम से मंचित कर दर्शकों को मनमोहन।बताते चले कि पूरे रुस में रामायण का बोलबाला दिखा।
सम्पूर्ण रुस में मर्यादा पुरुषोत्तम रामकथा का मंचन आम बात है। रसियन कलाकार मिस्टर ग्रेनेडी मिखाईलोविच पेंचिकोव ने 1960 में यहां रामायण थियेटर की स्थापना की थी ।
इन्हे पद्मश्री से भी नवाजा गया , ICCR के जरिये बशाखिर थियेटर ग्रुप यहां आया और उसने कठपुतली द्वारा रामायण का मंचन कराया,रुसी लेखक टालस्टाय ने कई जगह इसका उल्लेख किया है।1948 में साईबेरिया से वोल्गा तक रामायण अलेक्सई पेत्रेविच द्वारा किया गया ।

वर्ष 2018 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने देव दीपावली के अवसर पर अयोध्या में रुसी कलाकारों को आमंत्रित किया था,वर्ष 2019 के प्रयागराज में आयोजित कुम्भ में भी रुस से रामायण के कलाकारों को सरकार ने बुलाया था ।

Translate »