भगवान विश्वकर्मा के जीवन चरित को पाठ्यक्रम में शामिल करने की मुख्यमंत्री से विश्वकर्मा समाज ने की मांग -अशोक विश्वकर्मा

दुलहीपुर ।ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा की बैठक दुलहीपुर स्थित केंद्रीय कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने कहा मुख्यमंत्री जी ने विश्वकर्मा समाज के साथ वादाखिलाफी करके धोखा दिया है देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा के पूजा पर्व 17 सितंबर के अवकाश को रद्द करके करोड़ों लोगों की आध्यात्मिक आस्था और धार्मिक भावना को उन्होंने चोट पहुंचायाहै जिससे समाज में जबरदस्त आक्रोश है। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री जी ने वादा किया था की भगवान विश्वकर्मा जी के जीवन -चरि्त को शैक्षणिक पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा किंतु लगातार तीन शैक्षणिक सत्र समाप्त हो जाने के बाद भी आज तक भगवान विश्वकर्मा सहित अन्य महापुरुषों के जीवन चरित को पाठ्यक्रम में सम्मिलित न करके मुख्यमंत्री जी ने विश्वकर्मा समाज के गौरव और स्वाभिमान के प्रतीक भगवान विश्वकर्मा का अपमान किया है। उन्होंने कहा भगवान विश्वकर्मा महापुरुष नहीं बल्कि देवताओं द्वारा पूजित देव शिल्पी रचना एवं निर्माण के देवता हैं जो सभी धर्म संप्रदाय के लोगों द्वारा पूजित हैं वेद पुराण एवं शास्त्रों में उल्लिखित देवता को महापुरुष कहना उनका घोर अपमान करना है। उन्होंने कहा भगवान विश्वकर्मा हमारी सामाजिक पहचान संस्कृति स्वाभिमान के प्रतीक हैं उनका अपमान विश्वकर्मा समाज सहन नहीं करेगा ।बैठक में भगवान विश्वकर्मा के जीवन चरित को शैक्षणिक पाठ्यक्रम में शामिल कराने सहित 17 सितंबर विश्वकर्मा पूजा पर्व का सार्वजनिक अवकाश घोषित कराने हेतु देशव्यापी आंदोलन का निर्णय किया गया । बैठक में अलीगढ़ में ढाई वर्षीय बालिका ट्विंकल शर्मा की बर्बर हत्या की घटित घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतात्मा की शांति एवं परिजनों को शक्ति प्रदान करने हेतु 5 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।बैठक की अध्यक्षता श्रीकांत विश्वकर्मा एवं संचालन भैरव जी विश्वकर्मा ने किया विचार व्यक्त करने वाले लोगों में प्रमुख रूप से डॉ प्रमोद कुमार विश्वकर्मा रामकिशुन विश्वकर्मा रमेश जी विश्वकर्मा भैरो विश्वकर्मा भरत विश्वकर्मा सुरेश विश्वकर्मा महेंद्र विश्वकर्मा शिवपूजन विश्वकर्मा राजकुमार विश्वकर्मा लक्ष्मण जी विश्वकर्मा अजीत विश्वकर्मा मोनू विश्वकर्मा जीउत विश्वकर्मा मोहित विश्वकर्मा गोविंद विश्वकर्मा श्याम लाल विश्वकर्मा लोचन विश्वकर्मा किशन विश्वकर्मा आशीष विश्वकर्मा सूर्य प्रताप विश्वकर्मा संतलाल विश्वकर्मा अजय विश्वकर्मा बंटी विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Translate »