डाला /सोनभद्र(गिरीश तिवारी)स्थानिय सेक्टर सी खेल मैदान मे चल रहे डाला प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का फायनल मैच खेला गया, जिसके मुख्य अतिथि समाजसेवी व पूर्व फुटबाल प्लेयर बिहारी शर्मा रहे।रात्रि क्रिकेट मैचों के समस्त मैच के मैन आफ द सीरीज डीसीऐ के प्लेयर आफताब आलम रहे |जानकारी के अनुसार फायनल मैच शनिवार की रात्रि नौ बजे चालु किया गया, फायनल मैच ओल्ड इज गोल्ड क्रिकेट क्लब व डीसीऐ क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया ,डीसीए क्रिकेट क्लब ने टास जीत कर बैटिंग करने का निर्णय लिया ।फायनल मैच में सर्वप्रथम बल्ले बाजी करने उतरी डीसीऐ की टीम ने ओपनर बल्ले बाज आफताब आलाम व नीरज पटेल की जोड़ी ने 92 रन बनाए और डीसीए टीम के पन्द्रह ओभर के बीच तीन वीकेट के नुकसान पर 149रन बनाऐ ।वही दुसरी पारी जीत का लक्ष्य लेकर उतरी ओल्ड इज गोल्ड क्रिकेट क्लब की टीम ने ग्यारह ओभर की तीसरी बाल पर कुल 78 रन बनाकर पूरी टीम आलआऊट हो गई ,डीसीए के ओपनर बल्ले बाजो की जोड़ी ने डीसीए को विजय श्री हासिल कराई।पुरे मैच का मैन आफ द मैच व सीरीजी आफताब आलम रहे। मुख्य अतिथी द्वारा विजयी टीम को 15 हजार रुपये व शिल्ड और विशिष्ट अतिथी द्वारा उप विजेता टीम को 8हजार रुपऐ और शिल्ड से नवाजा गया।फायनल मैच की निर्णायक अंम्पायर की भुमिका में ललीत सिंह व सुनील मौजूद रहे |मैच के समापन के दौरान मुख्य अतिथी बिहारी शर्मा ने कहा की इस तरह के आयजनो का होते रहने से हमारा यूवा वर्ग गलत दिशा की तरफ नही जा सकेगा साथ ही हमारा यूवा जो गलत रास्ते पर भटक गया है उसे सही रास्ते पर पर लाने की जरुरत है, खेल को हमेशा खेल की भावना से खेला जाना चाहीये और खेल से ही आपसी चारे मे बढोत्तरी होती है और इस समय डाला में प्रभुख नशे की समस्या में सभी की भागीदारी से ही हम डाला को नशा मुक्त कर पाऐंगे।इस दौरान समाजसेवी वरुण त्रिपाठी,गुड्डु तिवारी,सुरज पाण्डेय,विनोद सिंह ,कौशीक दास,पारस यादव , राकेट कुमार अटल, डब्बु सिंह, मनोज कुमार समेत आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।