गुरमा/सोनभद्र(मोहन गुप्ता) चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर राज मार्ग पर अवई गांव के समीप एक लावारिश पशु अज्ञात वाहन के चपेट में आ गया, जिससे पशु लहुलुहान होकर गम्भीर रूप से घायल हो गय ।जो मुख्य राज मार्ग पर बेसुध सङक पर पङा हुआ है ।लेकिन अभी तक सङक निर्माण कम्पनियां या स्थानीय लोगो ने उसके इलाज के लिए कोई पहल नहीं किया। और न ही कोई समाज सेवक या गो रक्षक अभी कोई पहल किये ।

जिससे घायल पशु अपनी प्राथमिक उपचार का अभी तक इंतजार कर रहा है। बताते चले कि प्रदेश की योगी सरकार द्वारा गो वंश आश्रय केंद्र खोलकर सभी छुट्टा पशुओ को आश्रय केंद्र में भेजने का सरकार और स्थानीय प्रशासन दावा कर रहा है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है।आये दिन छुट्टा पशु सड़को पर घूमते नजर आ रहे है,इतना ही नही यही छुट्टा पशु शहरों में लोगो के लिए प्राण घातक भी साबित हो रहे है तो सड़को पर घूमते हुए जख्मी भी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal