विश्व योग दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न

सोमभद्र।पतंजलि योग समिति और भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के तत्वावधान में आज सोनभद्र बार एसोशिएशन में 21 जून विश्व योग दिवस को सफल बनाने के लिए बैठक आहूत की गई।इस बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर पतंजलि योग समिति के राज्य कार्यकारिणी सदस्य पी के विश्चास,संरक्षक कमलदेव चौधरी और पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में की गई।

बैठक के दौरान पूरे जनपद में 21 विश्व योग दिवस की क्या रूपरेखा निर्धारित की जाएगी,इस पर चर्चा किया गया।वही कमेटी ने निर्णय लिया कि जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज आरटीएस क्लब में विश्व योग दिवस का आयोजन किया जाएगा,जिसमे नगर समेत जिला मुख्यालय पर संचालित सभी योग कक्षाओं के योग गुरु और योगी बन्धु मौजूद रहेंगे।

साथ ही सभी का दायित्व भी निर्धारित किया गया और बताया गया कि आप लोग इस दौरान घर-घर जाकर विश्व योग दिवस के लिए आम जनमानस को आमंत्रण पत्र दिया जाएगा और जागृत किया जाएगा।

वही यह भी निर्णय लिया गया की विश्व योग दिवस को लेकर 14 जून को मारवाड़ी धर्मशाला राबर्ट्सगंज में राबर्ट्सगंज के सभी पदाधिकारियों व योग साधको की बैठक आहूत की जाएगी।इस दौरान आशीष पाठक जिला युवा प्रभारी,चन्द्रकान्त मिश्रा जिला संवाद प्रभारी,सुनील चौबे महामंत्री भारत स्वाभिमान, अरुण कुमार यादव किसान सेवा समिति प्रभारी,मोहर देव पांडेय जिला संगठन मंत्री किसान सेवा समिति,जितेंद्र सिंह,जितेंद्र देव पांडेय,सचिन तिवारी,सोबरन लाल,अजय पांडेय,मोतीचंद,रामकृत,चंद्र बहादुर सिंह,श्रीकांत समेत दर्जनों योग पदाधिकारी उपस्थित थे

Translate »