
ओबरा (सोनभद्र) : ओबरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दो व्यक्तियों की संदिग्ध हाल में हुई मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। एक की मौत गर्मी व लू लगने व दूसरे की शराब पीने से होनी बताई जा रही है लेकिन इसकी कोई पुष्टि नहीं हो पा रही है। थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
शुक्रवार को दोपहर परियोजना कालोनी के सेक्टर चार में नाले के समीप बनी पुलिया के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। पुलिस के अनुसार मृत युवक लंबू (48) नगर में पल्लेदारी का कार्य करके अपनी जीविका चलाता था। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दोपहर दो बजे के करीब वह औंधे मुंह पुलिया पर लेटा था। देरशाम छह बजे तक न उठने पर लोगों ने इसकी सूचना ओबरा पुलिस को दी। ओबरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं दूसरी ओर चोपन रोड स्थित सरकारी बीयर की दुकान में एक अज्ञात 30 वर्षीय युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। शाम तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो मृत युवक धूप के कारण बीयर की दुकान में बने टीन शेड के नीचे आकर लेट गया था। दोनों मामले में शराब पीने के साथ ही गर्मी व लू लगने से मौत की चर्चा पूरे दिन होती रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal