सोनभद्र।सोनभद्र में जनरल स्टोर व ढेलों पर धड़ल्ले से इस्तेमाल की जा रही प्लास्टिक के खिलाफ आज नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी राबर्ट्सगंज प्रदीप गिरी की अध्यक्षता में छापेमारी की गयी।जिसमे लगभग 4 कुंतल 67 किलो प्लास्टिक , थरमा कोल बरामद किया गया।बताते चले कि राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के बढ़ौली चौक के पास एक जनरल स्टोर में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से प्लास्टिक रखकर बेचे जाने की सूचना प्रदीप गिरी अधिशाषी अधिकारी राबर्टसगंज को सूचना मिली कि नगर में स्थित मंडी के पास बड़े पैमाने पर अवैध प्लास्टिक व थर्माकोल रखकर बेचा जा रहा है
जिसके बाद नगर पालिका और कोतवाली पुलिस की संयुक्त छपेमारी में 4 कुंतल 67 किलो प्लास्टिक और थर्माकोल के वर्तन बरामद हुआ है। अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि यह अभियान लगातार टीम गठित करके किया जाएगा ताकि कोई भी अवैध रूप से प्लास्टिक व थर्माकोल ना बेच सके।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal