पुलिस लाइन में मासिक अपराध गोष्टि का आयोजन

सोनभद्र। पुलिस लाइन चुर्क स्थित सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र सलमान ताज पाटिल की अध्यक्षता मे मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान सर्वप्रथम सैनिक सम्मेलन किया गया। जिसमें कर्मचारियों की पिछले अपराध गोष्ठी मे समस्य़ाओ का निस्तारण कराकर कर्मचारियों को अवगत कराया गया तथा पुनः सम्स्याओं के बारे में जानकरी की गयी व निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिये गये।तदोपरान्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को थाने पर आये जनता से मृदुल व्यवहार व समस्या सुनकर त्वरित निस्तारण,थाना क्षेत्र में एण्टी रोमियो टीम को सक्रिय करने,नक्सली संचरण के रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही, जन शिकायत रजिस्टर, डिजीटल वालटियर के साथ गोष्ठी कर उनसे समन्वय स्थापित करने हेतु, थानों पर लंबित प्रार्थना पत्र,वारण्ट,विवेचना,हिस्ट्रीशिटर के डीजिटल सत्यापन,सक्रिय अपराधियों की सूची,सीसीटीएनएस के कार्योकी समीक्षा ,थानों पर लम्बित मालों के निस्तारण हेतु क्षेत्राधिकारीगण को सर्किल स्तर पर समीक्षा करने हेतु निर्देशित किया गया। गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक आप0/मुख्या समस्त क्षेत्राकारी/थाना प्रभारी/अभियोजन अधिकारी समस्त शाखा प्रभारी / प्रतिसार निरीक्षक आदि अधिकारी /कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

Translate »