अयोध्याय।अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ का भब्य स्वगत हुआ।तत पश्चात भगवान राम की काष्ठ की मूर्ति का वैदिक मन्तोचार के मध्य अनावरण किया।यह मूर्ति कर्नाटक शैली में बनी है भगवान राम की काष्ठ मूर्ति प्रतिमा को कर्नाटक से लाकर यहां स्थापित किया गया।इतना ही नही
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में कोदंड राम की प्रतिमा का अनावरण कर दिया है।7 फीट ऊंची इस प्रतिमा को अयोध्या शोध संस्थान में लगाया गया है।कोदंड राम की प्रतिमा का अनावरण राम मंदिर निर्माण की दिशा में सांकेतिक शुरुआत है।
अयोध्या के संतों का कहना है कि यहां कोदण्ड राम की प्रतिमा का लगना इस बात का संकेत है कि जल्द ही अब मंदिर का भी निर्माण शुरू होगा।
इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने नृत्य गोपाल दास के जन्मोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन किया, यह कार्यक्रम आज से 16 जून तक चलेगा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकमंगल की कामना को लेकर राम जी का जन्म जिन कारण से हुआ था, उन मूल्यों व आदर्शों को कायम रखने के काम पर चिंतन करने का आज यह समय है. उन्होंने कहा कि इस तरह के अवसर उन आदर्शों पर चर्चा करना का अवसर मिलता है. आज यहां आकर मुझे बहुत खुशी प्राप्त हो रही है।
उन्होंने कहा कि 21 जून को पूरा विश्व योग दिवस मनाएगा. यह देश की विश्व में जीत है. इस बार दो बड़ी बात देश में हुई पहली मोदी जी की जीतस दूसरी कुंभ की सफलता. सीएम ने कहा कि प्रयागराज के कुम्भ का एक बड़ा संदेश पूरे विश्व में गया. कुंभ को विश्व ने मान्यता दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि 1947 के बाद बनाने वाली सरकारों को क्या राम के नाम से परहेज था ? पहली बार मोदी जी की सरकार ने पहल की और अयोध्या को बड़े स्तर पर सरकार ने उठाया. परंपरा को आगे बढ़ाया.महंत नृत्य गोपाल दास के जन्मोत्सव में भी शामिल हुए।कार्यम में यूपी के CM योगी आदित्यनाथ, ने संबोधन में कहा ‘देश की जनता ने प्रचंड बहुमत के साथ विकास के लिए प्रतिबद्ध मोदी सरकार को दोबारा चुना है। मैं इस आशीर्वाद के लिए साधु-संतों का आभार व्यक्त करता हूं।’
योग भारत की धरोहर है, लेकिन इसे वैश्विक मंच पर ले जाने और 21 जून को योग दिवस के रूप में स्थापित कराने में पीएम मोदी की विशेष भूमिका रहीः
शांति और सौहार्द की बात एक समृद्धिशाली और शक्तिशाली राष्ट्र ही कर सकता है। मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 5 सालों में पूरी दुनिया में भारत की स्वीकार्यता बढ़ी है।