-एसडीएम की छापे मारी से ओवर लोड बीना परमिट के वाहनों में मचा हड़कम्प
/मारकुण्डी से बीना परमिट 6 वाहनों का किया चालान ट्रक छोड़ चालक हुए फरार
गुरमा /सोनभद्र (मोहन गुप्ता)ओवर लोड वाहनों को लेकर इन दिनो जहा जिला प्रशासन सक्रिय हुआ है वहीं ओवर लोड और बीना परमीट के खेल रहे सक्रिय वाहन स्वामियों में खलबली मची हुई है। वहीं मुखबिर के सटीक सूचना पर एसडीएम ने मारकुण्डी से 6 ओवर लोड और बीना परमीट की वाहनों को पकड़ कर चलान कर दिया जिससे वाहन स्वामियों में खलबली मची हुई है।
प्राप्त समाचार के अनुसार मारकुंडी से वर्षो से ओवर लोड और बीना परमिट के वाहनों का खेल तथाकतिथ वाहन स्वामी और सम्बन्धित कुछ विभागीय लोगों द्वारा खेल खेला जा रहा था।जो आज के परिवेश में मुखबिर के सटीक सूचना पर शुक्रवार दोपहर के लगभग एसडीएम, खनिज विभाग, एआरटीओ ने 6 वाहनों का चलान कर दिया ।
चर्चाओं की माने तो एस डी एम की छापे मारी में पकड़ी गयी वाहनों के नम्बर प्लेट भी फर्जी थे ।पेपर में गाङी के नम्बर कुछ और था ट्रक में लगे नम्बर प्लेट कुछ और थे ।फर्जी ट्रके राज मार्ग से हट कर घर के पीछे खङी की गयी थी।आगे लोगों ने बताया कि रात के अन्धेरे में विभागीय अधिकारियों के मिलीभगत से बीना परमिट और ओवर लोड वाहनों को पार कराया जाता है।जो तरह तरह चर्चाओं का बाजार गर्म है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal