चीन।चीन के उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमआईआईटी) ने गुरुवार को व्यापारिक उपयोग के लिए 5जी लाइसेंस को मंजूरी देते हुए देश के दूरसंचार उद्योग में नए युग की शुरुआत कर दी। एमआईआईटी मंत्री मियाओ वेई ने कहा कि चीन विदेशी कंपनियों का देश के 5जी बाजार के निर्माण में सक्रिय रूप से भाग लेने और उत्पन्न लाभों को साझा करने के लिए स्वागत करता है।
इस कदम से चीन तेजी से 5जी लागू करने की ओर बढ़ा है। चीन ने पहले साल 2020 में इस प्रौद्योगिकी के व्यवसायीकरण की योजना बनाई थी। चीन में 5जी प्रौद्योगिकी आने से नए अवसर आने तथा चीन की डिजिटल अर्थव्यवस्था में वृद्धि आने की उम्मीद है। चीनी मीडिया के मुताबिक, 5जी लाइसेंस प्राप्त करने वाले कंपनियों की पहली खेप में चीन टेलीकॉम, चीन मोबाइल, चीन यूनीकॉम और चीन ब्रॉडकास्टिंग नेटवर्क कंपनियां हैं।