
लखनऊ। अब प्रदेश के किसी भी चिकित्सा संस्थानों में 6 माह के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने हड़ताल पर प्रतिबंध लगाया है। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई, इटावा, गोमती नगर स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, सुपर स्पेशलिटी बाल चिकित्सालय एवं स्नातकोत्तर शैक्षणिक संस्थान नोएडा, गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ग्रेटर नोएडा, इलाहाबाद, कानपुर, आगरा, सहारनपुर, मेरठ, आजमगढ़, अंबेडकर नगर, झांसी, गोरखपुर, कन्नौज, जालौन, बांदा और बदायूं स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेजों की समस्त सेवाओं जिनमें मेडिकल कॉलेज संस्थान की आपातकालीन सेवाएं शामिल हैं, उनमें 6 महीने की हड़ताल पर रोक लगा दी गई है। यह जानकारी चिकित्सा शिक्षा सचिव मुकेश कुमार मेश्राम सामने गुरुवार को दी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal