तरनि फाउंडेशन फाॅर लाइफ ने रोपे वट वृक्ष

– ईश्वर प्रसाद महाविद्यालय पसहीं में जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया पौधरोपण, लिया गया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प।

सोनभद्र। जन औषधि केंद्र राबर्ट्सगंज के संयोजन में तरनि फाउंडेशन फाॅर लाइफ ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वट वृक्ष लगाए। ईश्वर प्रसाद महाविद्यालय पसहीं में यह पौधरोपण कार्यक्रम जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल और सारस्वत सभा काशी के सभापति पंडित श्रीराम कुमार कपूरिया के मुख्यआतिथ्य में आयोजित हुआ। बरगद के 11 पौधे रोपकर धरती की हरियाली को बचाए रखने का संकल्प लिया गया। पौधरोपण करने वालों में मुख्यअतिथि अमरेश पटेल और पंडित श्रीराम कुमार कपूरिया के अलावा विशिष्ट अतिथि फाउंडेशन एवं जन औषधि मित्र अभियान के संयोजक शार्दुल कपूरिया, महाविद्यालय के चेयरमैन आशीष पांडेय, प्रबंधक मनीष पांडेय, संरक्षक बद्रीनाथ पांडेय, प्राचार्य डा विमलेश तिवारी शामिल थे। इनके अलावा, हेमनाथ पांडेय, आकाश पांडेय, आनंद जायसवाल, रमेश जायसवाल, प्रभात सिंह चंदेल, श्रीराम केशरी, विजय सिंह, अजयपति, राजेश द्विवेदी, रामसागर, प्रकाश पांडेय ने भी पौधे लगाए। पौधरोपण के बाद हुई संगोष्ठी में पर्यावरण के महत्व और मौजूदा चुनौतियों पर चर्चा की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हर किसी को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। जल संकट आज वैश्विक समस्या बन चुका है। इन चुनौतियों से निबटने के लिए सरकारी प्रयास चल रहे हैं लेकिन जरूरी है कि हर नागरिक आगे आए। फाउंडेशन के संयोजक शार्दुल कपूरिया ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधरोपण की जो शुरूआत हुई है, इसे और आगे ले जाया जाएगा। जनसहयोग की बदौलत अगले साल भर में इक्कीस हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने आम जन की स्वास्थ्य रक्षा के लिए जन औषधि केंद्र की सुविधा मुहैया कराई है, अब हम सबको उनके स्वच्छ और स्वस्थ भारत के सपने को साकार करने के लिए एकजुट प्रयास करना होगा और इसके लिए सबसे जरूरी है कि हम सब अधिक से अधिक पौधे लगाएं और पर्यावरण को बचाएं।

Translate »